
पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन ने किया पसगवां थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर व कांस्टेबल शाहरूख को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित
लखीमपुर खीरी। जनपद के पसगवां थाना क्षेत्र के शारदा नहर की झाल में नहाने गये 6 युवकों को डूबने से बचाने वाले पसगवां थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर व कांस्टेबल शाहरूख खान को पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन लखीमपुर-खीरी के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह , माल्यार्पण, अंग वस्त्र फूलों के गुलदस्ता से किया सम्मानित व इसी तरह जनपद वासियों की सेवा करते रहने का किया आग्रह।
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी जनपद के पसगवां थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में शारदा नहर में नहाने गये 6 युवकों की झाल में नहाने गये थे तभी गहरे पानी में पहुंचने पर डुबने लगे तभी लोगों ने युवकों को बचाने की कोशिश की लेकिन कोई भी गहरे पानी में उतरने की कोशिश नहीं की तभी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पसगवां थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत पानी में छलांग लगा दी साथ ही पीछे से कांस्टेबल शाहरूख खान भी कूद पड़े आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर व कांस्टेबल शाहरूख खान ने 6 युवकों को पानी से बाहर निकाला गया जिसमें खरगापुर निवासी राम किशुन के 18 वर्षीय पुत्र की हालत नाज़ुक होने पर तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी लेकिन 5 युवक सही-सलामत बच गए जिसके बाद थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर व कांस्टेबल शाहरूख खान की बहादुरी की चर्चा चारों तरफ फ़ैल गई जिसके बाद मंगलवार को लखीमपुर-खीरी से पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पसगवां थाना पहुंचकर थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर व कांस्टेबल शाहरूख को उनकी बहादुरी के चलते सम्मानित किया। पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अब्दुल कवी ने थाना प्रभारी को अंगवस्त्र शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया, जिला सह महामंत्री अमित मौर्य ने थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर व कांस्टेबल शाहरूख को स्मृति चिन्ह भेंट किया व माल्यार्पण किया तथा जिला प्रभारी राहुल सिंह ने थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर व कांस्टेबल शाहरूख को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सलीम, जिला सचिव गोपाल कृष्ण अवस्थी ने थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर व कांस्टेबल शाहरूख खान को माल्यार्पण किया। तथा जिले में इसी जनपद की जनता की सेवा व मदद करते रहने के लिए आग्रह किया। वहीं पसगवां थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर व कांस्टेबल शाहरूख खान की बहादुरी की चर्चा पूरे जिले में गूंज रही। इस मौके पर थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर व कांस्टेबल शाहरूख खान व पसगवां थाना के सभी पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे तथा पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन लखीमपुर-खीरी से पहुंचे पदाधिकारी जिला अध्यक्ष अब्दुल कवी, जिला प्रभारी राहुल सिंह, जिला सह महामंत्री अमित मौर्य, जिला सचिव गोपाल कृष्ण अवस्थी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सलीम खान मौके पर मौजूद रहे।