
पटियाली ( कासगंज ) 26 अप्रैल को पटियाली कस्बे में विश्व रत्न डॉ०आंबेडकर जी की जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाले जाने के संबंध में मंगलवार को एक बड़ी बैठक का आयोजन अलीगंज रोड डीसी गार्डन में किया गया ! इस बैठक में गत वर्ष निकाली गई शोभायात्रा की समीक्षा की गई साथ ही साथ बैठक में गत वर्ष की शोभायात्रा पर कमियों एवं अच्छाइयों पर भी व्यापक चर्चा की गई ! इस दौरान समिति के नए गठन में सर्वसम्मति के एक बड़े निर्णय पर भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री रतन प्रकाश को समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया वहीं संगठन के सचिव पद पर कश्मीर सिंह एडवोकेट,उपाध्यक्ष पद शिव मंगल एवं योगेंद्र सिंह एवं सह सचिव पद पर पवन कुमार को रखा गया है !समिति के अध्यक्ष रतन प्रकाश के निर्णय पर कोषाध्यक्ष पद पर स्वच्छ एवं साफ छवि वाले प्रदीप सिंह को मनोनीत किया गया है !बैठक में उपस्थित लोगों ने इस नवीन समिति का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया,इस नवीन समिति के चुने जाने पर सैकड़ो लोगों ने बधाइयां दीं ! इस दौरान समिति के नए अध्यक्ष रतन प्रकाश ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बार बाबा साहेब डॉ०आंबेडकर जयंती की शोभायात्रा पटियाली कस्बे में एक भव्य तरीके से निकाली जाएगी ताकि जनपद में पटियाली की मिसाल बन सके !इस दौरान डॉ०भंवर सिंह,रमेश अमीन साहब,प्रधान मुनीष कुमार,शंकर दादा,डॉ०आरपी सिंह,आमोद बाबू यशवीर सिंह,आशु,पंकज,शिवम वाल्मीकि,पुष्पेन्द्र,शिवमंगल सिंह योगेंद्र,पवन कुमार,बाबा बाल्मीकि,प्रदीप सिंह,रतन प्रकाश,राम लखन सहित सैकड़ो की संख्या में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के अनुयाई मौजूद रहे।