
चेन्नई में ट्रैफिक पुलिसों का दादागिरी चरम सीमा पर 17 मार्च 2025 को Irumbuliyur कन्वेंशन से लौट रहे मुंबई यात्रियों का बस चेन्नई आ रहा था चेन्नई से मुंबई के लिए ट्रेन पकडना था उसे ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया बस का चाबी निकाल लिया यात्री लोग चिल्ला रहे थे मुझे मुंबई का ट्रेन पकड़ना है ट्रेन छूट जाएगी पर ट्रैफिक वाला किसी का सुन नहीं रहा था हम लोग को बताया कि आपका ड्राइवर ड्रिंक क्या हुआ है गाड़ी छोड़ने के लिए वो ड्राइवर से 3000 का रिश्वत मांग रहा था जो की ड्राइवर के पास नहीं था ड्राइवर 2000 देकर जाना चाह तो उसका मोबाइल मोबाइल छीन लिया और लाइसेंस भी ले लिया
ट्रैफिक पुलिस का यह सब ड्रामा आधे घंटे तक चलता रहा