ग्रेटर नोएडा देवर ने भाभी का रेप किया, पुलिस तहरीर बदलवाने के लिए बना रही दवाब –

पीडिता अपने पिता के साथ रिपोर्ट कराने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रही है। आरोप है नवविवाहित महिला के साथ देवर में रेप किया। सास को घटना की जानकारी दी तो शांत रहने की कहा और पुलिस में शिकातय करने पर जान से मारने की धमकी। पीडिता रिपोर्ट कराने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रही है। आरोप है पुलिस तहरीर बदलने का दबाब बना रही है। पीडित ने पुलिस के दबाब बनाने का आरोप लगाते हुए का विडियो वायरल किया है।
पीडिता की करीब डेढ माह पहले ग्रेटर नोएडा के एक गांव निवासी महिला से शादी हुई थी। आरोप है दहेज में बुलट मोटर साइकिल व 2 लाख के कैश की मांग की थी। मांग पूरी न करने पर महिला को पीट कर घर से निकाल दिया था। पंचायत के बाद मामले को शांत हुआ। उसके बाद पति की अनुपस्थिति में देवर में महिला को कमरे में खीच कर ले गया और उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है।
महिला ने घटना की जानकरी सास को दी तो शांत रहने को कहा पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडिता ने अपने पिता के साथ दादरी कोतवाली में देवर पर रेप का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। आरोप है पुलिस तहरीर बदलवाने का दबाब बना रही है। और पीडिता को धमकाकर कोतवाली से भगा दिया। रिपोर्ट न करने पर विभाग के सिनियर ऑफिसर से शिकायत की जायेगी।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि पीडिता द्वारा दी गयी तहरीर की जांच कराई जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।