
उत्तराखंड के लोगों को जहाँ भी मौका मिलता है वह अपनी छाप ज़रूर छोड़ते हैं
“टांग में टांग रखकर चीर दूंगा!” वाला डायलॉग मारने वाले दिनेश सिंह किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं मगर कम ही लोग जानते हैं कि ये हमारे उत्तराखण्ड से हैं.
फेमस यूट्यूब चैनल नजर बट्टू में ग्राम विकास अधिकारी का रोल करने वाले दिनेश सिंह बहुत ज़बरदस्त कलाकर हैं, सोचिये आज अगर सोशल मीडिया नहीं होता तो क्या हम इनका अभिनय देख पाते क्योंकि बॉलीवुड में एक्टिंग करने के लिए केवल स्किल ही नहीं पहचान की भी ज़रूरत होती है जो केवल स्थापित लोगों के पास होती.. इसलिए तो कई टैलेंटेड लोग अपनी बारी का इंतज़ार करते करते बूढ़े हो जाते हैं..
खैर Gaon Wala की ओर से दिनेश भाई को भविष्य के लिए बधाई आप ऐसे ही अभिनय करते रहें, और उत्तराखंड का नाम रोशन करें।