
आगरा,आज शिवगार्डन फार्म हाउस आगरा में जाट समाज वैलफेयर ऐसोसियेशन आगरा के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह /परिचय सम्मेलन / वृध्द जनसम्मान / प्रतिभा सम्मान तथा समाजसेवी कार्यक्रम का
शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर आचार्य कविकिंकर
द्वारा किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जी सहारा श्री प्रेमसिंह सोलंकी जी द्वारा की गयी |
कार्यक्रम में समाज के वयोवृध्द जनों को शाल तथा साफा बांधकर सम्मानित किया गया | प्रमुख समाज सेवी महानुभावों को किसान नेताओं को भी विशिष्टतौर पर सम्मानित किया गया
विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्तम सफलता पाने वाले युवाओं छात्र छात्राओं को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में क्षेत्र के गण्यमान्य महानुभावों की विशाल भीड
उमडीं कार्यक्रम का संचालन श्री बाबूलाल छोंकर ने किया
श्री जगदीश इन्दौलिया जी ने पूर्व चेयरमैंन किरावली ने श्री ओपी वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में लोगों को युवाओं को समाज सेवा के लिये प्रेरित किया
सुंदर सफल विशाल जनसहभागिता वाले इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये ऐसोसियेशन के अध्यक्ष श्री प्रेमसिंह सोलंकी जी तथा उनके साथी पदाधिकारियों की सबने बहुत सराहना की श्री प्रेमसिंह सोलंकी जी अध्यक्ष एक विनम्र सज्जन मृदुभाषी तथा व्यापक जनसम्पर्ककुशल व्यक्तित्व के
धनी हैं पुन : उन्हें उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई