
*रेलवे बंद करने जा रहा है 500 ट्रेनें और 10 हजार स्टॉपेज भी समाप्त होंगे* नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बड़ा फैसला लेने जा रहा है, इसके तहत अधिकतर खाली जाने वाली 500 ट्रेनों को चिन्हित कर उन्हें बंद किया जाएगा। हालांकि इन ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यात्रियों के पास इन ट्रेनों की जगह दूसरी ट्रेनों का विकल्प मौजूद रहेगा। साथ ही रेलवे देश भर में 10 हजार ऐसे स्टॉपेज बंद करने जा रहा है, जहां से ट्रेन में 50 से कम यात्री चढ़ते – उतरते हैं।