
फतेहपुर,आवास नईम अहमद नगर मंत्री भारतीय जनता पार्टी नगर दक्षिण
होली मिलन समारोह एवं फगवा गीत का आयोजन
समारोह में मुख्य रूप से बूथ अध्यक्ष जुगुत मौर्य जी, बूथ अध्यक्ष इलियास अहमद, राम सनेही मौर्य, इसरार अहमद, राम संजीवन, वार्ड सभा सद अखिलेश, राम सेवक, राम गोपाल पट्टू, महिमन, रघुराज चौकीदार, जुगराज, घनश्याम कुमार, रूपेश गुप्ता, रामदीन, भगवान दीन, शंकर लाल राम संजीवन भारती एवं भारी संख्या में ग्राम वाशी उपस्थित रहे सभी मेरे अबीर लगाते हुए गले मिलकर बधाईयां दी मेरी ओर से सभी के लिए जलपान की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की गई