शिक्षा माफिया इरशाद अहमद का क्षेत्र में खौफ।पीड़ित महिला शमीमा खातून ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार


बस्ती समाचार
शिक्षा माफिया इरशाद अहमद पुत्र रईस अहमद साकिन मौजा मदरपुर सिसवा थाना नगर जिला बस्ती में हो रहे गुंडागर्दी और दबंगई व अनैतिक कार्य से वहा की जनता में बहुत आक्रोश व्याप्त है।
एक पीड़ीत महिला शमीमा खातुन ने न्याय कि गुहार लगाते हुए माननीय लोकप्रिय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महोदय को अपनी आप बीती अनेकों पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया, जिसमें अभी तक जिला प्रशासन ने कोई संज्ञान में न लिए जाने व कोई समाधान अभी तक नहीं हुआ पीड़ित महिला अपने ही गाटा संख्या में मकान का निर्माण करा रही थी जिसमें कई सालो पूर्व से चारों तरफ कि पुरी दिवाल तैयार किया था उसी बीच में पीड़िता के शौहर का इंतकाल हो जाने कारण छत नहीं लगावा पाई जब पीडीता अपने रिश्तेदारो से रुपया का इंतेजाम कर लिए तो छत लगाने की तैयारी कर रही थी तभी पीडीता के गांव के पूर्व प्रधान रईस अहमद जो गांव के दबंग किस्म का व्यक्ति है और उसका लड़का जो शिक्षा माफिया हैं जो भोले भाले शिक्षकों का भविष्य ख़राब कर रहा है ।
और उनसे धन उगाही करता था इसी कड़ी में फर्जी नियुक्ति करने के नाम से 10 लाख से ऊपर से अधिक धन उगाही करते हुए गोरखपुर कि विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ा था उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ और जेल भेजा दिया गया तब से उसका मनोबल बहुत बढ़ गया और दबंगई का धौस पूरे गांव में बनाया है और कहता है मेरा कोई कुछ बिगाड नहीं पायेगा जो मैं चाहुंगा वहीं होगा उसका कहना है कि मेरा संबंध नायब तहसीलदार स्वाति सिंह से बहुत बढ़िया है उन्हीं से टेलीफोन करा कर थाने से पीडीता का घर बनते हुए काम को रुकवाया दिये जब कि नायब तहसीलदार महोदय मौके पर गए ही नहीं और इरशाद अहमद ने अपने भाई को भेजकर गुंडागर्दी जबरदस्ती दिखाई और पीड़ीत महिला शमीमा खातुन को मारा पीटा और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे तभी गांव कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव किये तब पीड़ीत की जान बची तब पीड़िता ने जिले के तमाम आला अफसर से न्याय की गुहार लगाई पीड़िता के छोटे छोटे बच्चे हैं अगर पीड़िता छत नहीं लगाया तो खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने के लिए मजबूर हो जाएगी ऐसे शिक्षा माफिया दबंग लोगों कि मदद तहसील सदर के नायब तहसीलदार की मदद मिलती रहेगी तो उसका मनोबल बढ़ जायेगा ऐसे में पीड़िता अपना छत नहीं लगावा पाएंगी पीड़ीत महिला बहुत मानसिक रूप से परेशान हैं इरशाद अहमद के दबंगई गुंडागर्दी से गांव की आम जनता भी बहुत परेशान हो गई है क्या उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित महिला को न्याय दिला पाएगी या पीड़ित महिला अपना छत लगवा पाएगी कि नहीं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks