
#Etah…
किशोर का पंखे पर लटका मिला शव
◾थाना जसरथपुर के गांव बहादुरपुर की घटना
◾शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम
◾घरवालों ने हत्या की जताई आशंका
◾अब तक मां, चाचा, बाबा, दादी भी लगा चुके हैं फांसी
एटा जनपद के थाना जसरथपुर में आज भेंस को चारा चोरी से डालने पर डांटने से डर कर 15 वर्षीय भतीजे आकाश (15) पुत्र सर्वेश ने चाचा नीरज के मकान के दूसरी मंजिल के कमरे लगे पंखे पर लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। जिला अस्पताल पहुंचे घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगने से मौत होना आता है तो घर में पांचवी आत्महत्या होगी। जिला अस्पताल पहुंचे घरवालों ने इससे पहले चार लोगों ने अलग-अलग जगह आत्महत्या की थी।
बताते चले कि अब तक मां, चाचा, बाबा, दादी भी फांसी लगा चुके हैं। आकाश जब तीन माह का छोटा था तव ही उसकी मां मीरा देवी ने गृहक्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, उसके बाद मृतक के चाचा रमनेश, बाबा महेंद्र व दादी कान्ति देवी भी फांसी लगाकर की मरी है।