
उप जिला निर्वाचन अधिकारी लालता प्रसाद शाक्य ने सूचित किया है कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार चुनावी प्रक्रियाओं व निर्वाचन को कानूनी ढॉंचे के भीतर मजबूत करने के लिये एवं निर्वाचक नामावली प्रक्रिया तथा निर्वाचन से सम्बन्धित अनसुलझे मुद्दो के लिये सुझाव एवं उनकेे निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/ राज्जीय राजनैतिक दलोें के अध्यक्ष/मंत्री/सचिव/प्रतिनिधियों के साथ दिनांक 17.03.2025 दिन सोमवार को अपरान्ह् 1ः00 बजे कलक्ट्रेट परिसर में स्थित नये मीटिंग हाल (एन0आई0सी0) पर एक बैठक आहूत की गयी है।
अतः समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलोें के अध्यक्ष/ मंत्री/सचिव/प्रतिनिधियों से अपील है कि वह दिनांक 17.03.2025 दिन सोमवार को अपरान्ह् 1ः00 बजे कलक्ट्रेट परिसर में स्थित नये मीटिंग हाल (एन0आई0सी0) पर आयोजित होने वाली बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।