
बरेली:: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली में होलिका दहन की परंपरा का निर्वहन करते हुए विधिवत होलिका में अग्नि प्रज्वलित कर मौजूद पुलिस परिवार व आम-जनमानस को भेंट स्वरूप गुजिया इत्यादि पकवान वितरित कर सभी को होली की शुभकामनायें दी गयी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक अपराध, अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय बरेली, प्रतिसार निरीक्षक मय परिवार एवं पुलिस परिवार के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

होलिका दहन का पर्व सामाजिक समरसता, बुराई पर अच्छाई की विजय एवं आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इसी भावना को आत्मसात करते हुए बरेली पुलिस ने पुलिस लाइन में सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस परंपरा को निभाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए निर्देशित किया कि जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना हम सभी की प्राथमिकता है। बरेली पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त, फ्लैग मार्च, ड्रोन से निगरानी एवं आवश्यक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
बरेली पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि वे होली के पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं मर्यादित तरीके से मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
“बरेली पुलिस, आपके साथ-आपकी सुरक्षा में तत्पर”