एसएसपी के निर्देशन में त्योहारों के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन सर्वे कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।

एटा –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह एंव क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित राय के कुशल पर्यवेक्षण में त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध की रोकथाम, अपराधियों के चिह्निकरण एवं आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में व अन्य क्षेत्रो में ड्रोन से सर्वे करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ड्रोन कैमरे की मदद से घरों की छतों की चेकिंग की गई। अवैध शराब निष्कर्षण तथा संदिग्ध वस्तुओं की निगरानी की गई। साथ ही लोगों से ईंट, पत्थर, कांच की बोतल जमा न करने की अपील की गई, चेकिंग के दौरान किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की सामग्री रखता पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।