
आगरा,१७मार्च २०२५दिन सोमवार को प्रातः आठ बजे भदावर विध्यमन्दिर (पीजी कालेज) डिग्री कालेज बाह आगरा के प्रांगण में अक्षर पुरुष बन बारी लाल तिवारी संस्थापक प्रधानाचार्य एवं प्राचार्य की ३८वीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि दी जाएगी।
उप प्राचार्य डॉक्टर महेंद्र कुमार की सूचनानुसार संस्थापाक की पुण्य तिथि विगत वर्ष की भाँति ही सादगी के साथ मनाई जायेगी। अक्षर पुरुष बनबारी लाल तिवारी शताब्दी जयन्ती संमारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक आगरा में आयोजित की ज्डयेगी। यह जानकारी आयोजन समिति की ओर से दी गई है।