
थाना अलीगंज पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को कुल 2800 रुपए व 52 ताश के पत्तों सहित किया गिरफ्तार।
एटा –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निर्देशन में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को 2800 रुपए व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
- सुधाराम पुत्र ब्रह्मानन्द
- निखिल पुत्र तेजपाल
- उमेश पुत्र सुखवीर निवासीगण मोहम्मद नगर बझेरा थाना अलीगंज जनपद एटा
- श्याम सिंह पुत्र परशुराम निवासी नगला श्यार थाना अलीगंज जनपद एटा। बरामदगी
1.कुल 2800 रुपए व ताश के पत्ते
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
1.उ0नि0 अवधेश कुमार
2.का0 408 अमरजीत सिंह
3.का0 402 विनय कुमार