
यूपी : सहारनपुर में हिन्दू संगठन ने सड़क पर गोवंश के सिर (कंकाल) रखकर गोकशी के खिलाफ हंगामा किया था।
अब पता चला है कि प्रदर्शन करने वाले हिन्दू योद्धा परिवार संगठन के संस्थापक विश सिंह कांबोज ने अपने मुस्लिम दोस्त टीपू कुरैशी से 50 हजार रुपए लेकर पेड प्रोटेस्ट किया था।
टीपू कुरैशी अपने एक परिचित को गोकशी में फंसाना चाहता था। कंकाल का इंतजाम भी टीपू ने कराया। विश चौधरी पुलिस कस्टडी में है, टीपू की तलाश जारी है।