
पीस कमेटी की मीटिंग में सभी धर्मों से जुड़े संभ्रांत व्यक्ति हुए सम्मिलित, उपस्थित लोगों से कहा शांति एवं सौहार्द से मनाएं त्यौहार
एटा ! आज सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर पर उप जिलाधिकारी नगर जगमोहन गुप्ता तथा क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय की उपस्थिति में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी। सभी धर्मों से जुड़े संभ्रांत व्यक्ति मीटिंग में सम्मिलित हुए। सभी को त्यौहारों से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए साथ ही शासन द्वारा निर्गत आदेश निर्देशों से अवगत कराया गया। सभी समुदायों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लोग अपने-अपने त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। इस अवसर पर कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय सहित नगर के हिंदू मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद रहे !