नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU के तीन दिग्गज नेताओं ने ग्रहण की राजद की सदस्यता

Bihar News : नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU के तीन दिग्गज नेताओं ने ग्रहण की राजद की सदस्यता
मधेपुरा। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) के तीन दिग्गज नेताओं ने प्रदेश राजद कार्यालय पटना पहुंचकर बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी इं. प्रभाष कुमार के नेतृत्व में जदयू (JDU) नेताओं ने राजद की सदस्यता

जिनमें जदयू के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल (JDU state general secretary Ramkrishna Mandal), शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा (Education Cell State General Secretary Dayanand Sharma) व जदयू नेता अविनाश राम (JDU leader Avinash Ram) शामिल हैं। प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के समक्ष तीनों नेताओं ने राजद की सदस्यता ली।

मौके पर रणविजय साहू ने कहा कि सभी लोग लालू प्रसाद यादव के विचार सामाजिक न्याय व तेजस्वी जी के 17 महीने के कार्यों पर विश्वास प्रकट करते हुए राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली है। मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह ने स्वागत किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks