जलेसर के पायन्दापुर में युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

जलेसर: शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पर कराई गई रेपिड एंटीजन जांच के दौरान युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ पवन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पर रेपिड़ एंटीजन जांच की गई जिसमें पायंदापुर निवासी 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।
एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा के निर्देश ब्लॉक अधिकारियों ने गांव को हॉटस्पॉट के तहत बैरिकेडिंग कराकर सील कराया है।