पटाखा फैक्टरी में धमाका, 7 लोगों की मौत, 4 लोग जख्मी

तमिलनाडु: पटाखे की एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। चार लोग बुरी तरह से जख्मी हैं। पुलिस के मुताबिक, जांच की जा रही है कि किस वजह से विस्फोट हुआ।
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक भीषण हादसे की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक, एक पटाखा फैक्टरी में धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। तमिलनाडु पुलिस ने यह जानकारी दी।
पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके की वजह पता लगाने के लिए जांचकर्ता मौके पर मौजूद हैं। यह हादसा कुड्डालोर जिले के कट्टूमन्नारकोली इलाके में स्थित फैक्टरी में हुआ है। बता दें कि यह जगह राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर बताई जा रही है।