
थाना मारहरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 जुआरियों को 5460 रूपए व 52 ताश के पत्तों सहित किया गिरफ्तार।
एटा –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ तथा सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान अवैध जुआ खेलते हुए 05 जुआरियों 1. मदन लाल पुत्र शंकर लाल, 2. अंशू पुत्र मुंशीलाल, 3. कमल सिंह पुत्र मोहर सिंह 4. डालचन्द्र पुत्र जवाहर लाल समस्त निवासीगण मौ0 बस्ती कस्बा व थाना मारहरा जनपद एटा और 5. प्रमोद पुत्र रामप्रसाद निवासी कावतगंज थाना मारहरा जनपद एटा को 5460 रुपए व 52 ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0स0 33/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल में थानाध्यक्ष कृष्णकान्त लोधी, उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह ,उ0नि0 जयवीर सिंह,का0 हरिओम एवं
का0 सतपाल सिंह मौजूद रहे।