जनपद एटा के दो बड़े संघठनों के जिलाध्यक्षो पर प्रशासन ने फर्जी FIR कराई

एटा,आप सभी को ज्ञात ही होगा कि जनपद एटा में लगातार नकल कराई जा रही है. नकल माफियाओ के साथ प्रशासन एटा के बड़े गठजोड़ को तोड़ने का जिले के समाचार पत्र व मिडिया संवाददाताओ द्वारा लगातार किया भी जा रहा है।

इसी क्रम में सूचना पत्र के आधार बना कर ज़ब जनपद के एक विद्यालय पर जनपद एटा के दो वरिष्ठ पत्रकार उस विद्यालय पर पहुचे तो उपस्थित स्ट्रेटीक मजिस्ट्रेट द्वारा सूचना की छानबीन करना भी उचित नहीं समझा गया.

अंततः दोनों पत्रकारों द्वारा जनपद के बड़े अधिकारियो को सूचना दी गई. जिसमे प्रथम सूचना SDM एटा जगमोहन गुप्ता व DIOS इंद्रजीत को दी गई..

दोनों अफसरों को उक्त स्थान पर आने में करीब घंटा भर लगा होगा. ज़ब उक्त शिकायत की COPY अफसरों को दी गई तो जाँच की गई. जबकि जाँच के नाम पर किसी के द्वारा उक्त छात्र को विद्यालय में तलाश भी नहीं किया गया और सभी अफसर वहा से चलेगा गए.

फिलहाल जिले के शिक्षा विभाग व जिले के बड़े अधिकारियों के करतूतों को उजागर करने के एवज में उक्त दोनों पत्रकारों पर FIR करा कर. पत्रकारों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जोकि निंदनीय भी और पत्रकारिता की स्वतंत्रता को बाधित करना भी प्रतीत हो रहा है।

जल्द इस घटना के साथ ही जनपद के सभी विभागों के घोटालो को खोलने के लिए पत्रकारों की कलम बोलेगी भी और जवाब भी देगी.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks