
कार्यपालन यंत्री ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग खंड रीवा माननीय कार्यपालन यंत्री को सिलचट के ग्रामीणों द्वारा दिया गया ज्ञापन
खबर विस्तार से आपको बता दें की ग्राम पंचायत बड़ागांव टोला सिलचट में पानी की भीषण समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने यह फैसला किया है की रैली के माध्यम से माननीय कार्यपालिका यांत्रिक को सूचित किया जाएगा की सिलचट में पानी की भीषण समस्या है इस संदर्भ में सिलचट वासीयों द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से 150 से ज्यादा संख्या में ग्रामीण वासियों ने अपनी पीड़ा को अधिकारियों के समक्ष रखा
जिसमें उक्त समस्यायों को सुनने के बाद अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि यह समस्या को हम जल्द से जल्द निदान कर देंगे।
ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जितेंद्र चतुर्वेदी रामानुज चतुर्वेदी अविनाश चतुर्वेदी राहुल चतुर्वेदी अखिलेश शर्मा अर्जुन साकेत समयलाल सकेत लालू साकेत बिरजा आदिवासी दुदन आदिवासी शिवेंद्र चतुर्वेदी धनेंद्र चतुर्वेदी निहोरे केवट लल्लू केवट रमेश केवट आशिक खान जुम्मन खान भैयालाल सेन ललिता आदिवासी नेपाली आदिवासी नातीलाल कोल छोटे केवट मुन्ना केवट विनोद आदिवासी कामता चतुर्वेदी भूरा साकेत लल्लू चौरसिया पप्पू खान हरिलाल कोल 150 से भी अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बताते चलें की ज्ञापन सौंपने के दौरान सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी मांग को रखते हुए साथ में यह भी चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांग एक हफ्ते के अंदर पूरी नहीं होती तो हम तहसील का घेराव करेंगे।