राजकुमारी गुर्जर ,मधुबाला , प्राची मिश्रा जी को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

तपश्या नारी सेवा समिति चेरिटीबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश झाँसी में गोलू ठाकुर जिलाध्यक्ष झाँसी में एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि झाँसी व्यापार मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष साहू जी रहे इस कार्यक्रम में रेल सुरक्षा बल झाँसी से उपनिरीक्षक राजकुमारी गुर्जर ,मधुबाला , प्राची मिश्रा जी को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया संस्था की ओर से इन सभी का जोरदार स्वागत किया गया वाह उप निरीक्षक श्रीमती राजकुमारी गुर्जर जी की माता के हाथों से तीनों को प्रमाण पत्र दिलाए गए यह प्रमाण पत्र संस्था की ओर से इसलिए दिए गए हैं 18 अगस्त 2020 को राजकुमारी गुर्जर द्वारा गोवा एक्सप्रेस में 2779 मैं एक महिला की डिलीवरी कराई गई थी यह बहुत ही सराहनीय काम था लॉकडाउन के समय का काम था इस काम की सराहना करते हुए तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इन सभी को सम्मानित किया गया इनके अलावा जिन को सम्मानित किया गया उनका नाम इस प्रकार है अशोक सोनी जी बुंदेलखंड प्रदेश अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी किसान प्रकोष्ठ, श्री फिरोज खान जी Bharat mission NGO sansthapak, नवाजिश सर ,आदि इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से श्रीमती आरती गोहर जिला प्रभारी झांसी ,सोम लता जी ,लक्ष्मी जी पूनम जी, विमला जी, सचिन ,चंदन एवं संस्थापक के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे अंत में गोलू ठाकुर ने जिला अध्यक्ष झांसी ने सबका आभार व्यक्त किया

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks