डीएम ने जिला पंचायत परिसर स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

एटा। डीएम सुखलाल भारती ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को प्रातः 10ः35 बजे जिला पंचायत परिसर स्थित कार्यालयांे का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जल निगम, पिछड़ा वर्ग कल्याण, जिला बचत कार्यालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय, सेवायोजन कार्यालय, जिला सूचना कार्यालय, समाज कल्याण अधिकारी विकास कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान समस्त कर्मचारीगण उपस्थित पाए गए।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में समुचित साफ सफाई रहनी चाहिए। कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करने हेतु सभी कार्यालयों में कोविड हैल्पडेस्क क्रियाशील रहनी चाहिए। कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारी मास्क का प्रयोग करें, साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी करें। कार्यालय मेें आने वाले फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए, जिससे कि फरियादी को कार्यालय में बार-बार चक्कर न काटने पड़ें। शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों को अवश्य दिया जाए।