
।बधाई एवं मंगल कामना ।।
आज अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से श्री उमा शंकर मिश्रा जी निवासी जनपद अयोध्या जी उत्तर प्रदेश जो की एक बहुत ही सम्मानित एंव ऊर्जा वान कर्मठ तन मन और धन से समर्पित सुशिक्षित कवि ह्रदय व्यक्तितव के धनी साथी है को पूर्वी क्षेत्र उत्तर प्रदेश का प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया गया है। आपके आने से ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी और अधिक शक्ति शाली होगा।आपका ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में आना एक शुभ का संकेत है।आपकी भूमिका व प्रतिभा से ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी को अपने लक्ष्य और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेंगी ।आपके ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में आने और पूर्वी क्षेत्र उत्तर प्रदेश का प्रदेश महामंत्री मनोनीत होने पर आपको बहुत बहुत बधाई एवं मंगल कामना व स्वागत व अभिनन्दन ।
जय हो