बिग ब्रेकिंगन्यूज़ फतेहपुर
नाबालिग बेटी की तलाश में माता पिता खा रहें हैं दर-दर ठोकरें

पुलिस की उदासीनता के चलते आरोपी दे रहें हैं बेटी की हत्या करने की धमकी
आखिर लाचार माता-पिता कहा लगाए गुहार क्यों कि पुलिस मांग रही पचास हजार पीड़ित के आरोप
घटना के दस दिन बाद मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे कारवाई करना भूल गई पुलिस
महिला सशक्तिकरण पर बड़ा सवाल
थरियांव कस्बे की रहने वाली महिला ने बताया कि थरियांव बाजार से उनकी नाबालिक बेटी सब्जी लेने गई थी उनकी बेटी को अमर सिंह निवासी कोटा शाहजहांपुर मनोज कुमार रामनाथ व तीन अज्ञात लोग बहला फुसलाकर कर अपने साथ लेकर गए पीड़िता की पुत्री देर शाम जब घर वापस नहीं आई तो पीड़िता को जानकारी होगी उपरोक्त लोग पीड़िता की पुत्री को ले गए तो पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई तो घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई करना भूल गई वहीं जब पीड़िता ने थाना पुलिस से बात किया तो पीड़िता से ही पुलिस पचास हजार रुपए की मांग करने लगी
अब ऐसे में सवाल यह होता है कि रामराज की बात करने वाली सरकार में पैसे के अभाव में क्या गरीब को गवानी पड़ेगी अपनी बेटी महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल❓