
रोजेदारों ने देश में अमन और शांति के लिए की दुआ
गोरखपुर । मुस्लिम समाज का पाक महीना माहे रमजान की आज शुरुआत हो गई है आज रमजान का पहला दिन है और पहले दिन ही माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान ने रोजा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया।
हर वर्ष की तरह इस साल भी इमामबाड़ा के पूरब फाटक पर पहली रमज़ान को रोजा इफ़्तार का एहतेमाम किया गया ।
इफ्तार में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की और रोजेदारों ने अमनो अमन की दुआ की । इस दौरान पार्षद समद गुफरान और उनके भाई कमर गुफरान द्वारा इसका आयोजन किया । पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी पहले रोज़े पर इमामबाड़ा पूरब फाटक पर आयोजित रोजा इफ्तार में सैकड़ों की संख्या में रोजेदार पहुंचे । पार्षद समद गुफरान “साजू” ने पवित्र रमज़ान माह की सभी को बधाई दी ।
पार्षद समुद्र गुफरान ने कहा कि मेरे वालिद मरहूम गुफरान अहमद सिद्दीकी के जमाने से रमजान के पहले दिन रोजा इफ्तार की रिवायत रही है पिछले 40 सालों से वालिद साहब की बताए हुए रास्ते पर हम सभी लोग चल रहे हैं स्थानीय जनता की मोहब्बत है कि पहले दिन रोजा इफ्तार में शामिल हुए हैं हालांकि पहले दिन लोग अपने घर पर रोजा इफ्तार करते हैं लेकिन मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने रोजा इफ्तार में शरिक होकर मेरा हौसला बढ़ाया।