03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट का सामान व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल बरामद

थाना एयरपोर्ट पुलिस, एस0ओ0जी0 नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा लूट के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट का सामान व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल बरामद

प्रयागराज। थाना एयरपोर्ट पुलिस, एस0ओ0जी0 नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 23/2025 धारा 309(4) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 1. सुलेमान हक पुत्र एनुल हक नि0 620 बी सदियापुर थाना करैली, जनपद प्रयागराज, 2. दीपक कुमार घुसिया पुत्र स्व० ओमप्रकाश नि0 बी 1476 करैली थाना करैली जनपद प्रयागराज, 3. अरविन्द कुमार पुत्र शिवबली नि0 221 बी/3बी/ महेन्द्र नगर, टीपी नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर28 फ़रवरी 2025 को देव घाट अण्डर पास थाना क्षेत्र एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर कब्जे से उक्त अभियोग से सम्बन्धित 01 गले का हार (पीली धातु), 01 चैन (पीली धातु), 01 जोड़ी कान की बाली (पीली धातु), 01 नाक की कील (पीली धातु), चार जोड़ी कंगन (सफेद धातु), 01 कमरबन्द (सफेद धातु), पांच जोड़ी पायल बड़ी (सफेद धातु), एक जोड़ी पायल छोटी (सफेद धातु), 19 बिछिया (सफेद धातु), 12 बिछिया मय लड़ी (सफेद धातु), 01 प्लेट (सफेद धातु), 02 कटोरी (सफेद धातु), 01 चम्मच (सफेद धातु), 01 तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस .315 बोर, 670/- रु0 नकद, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2)/61(2) बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
22 फ़रवरी 2025 को विशाल राव पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान राव निवासी सीपी गौतम स्कूल के पास पीपल गांव थाना एयरपोर्ट प्रयागराज (बैंक कैशियर) के घर में जब उनकी पत्नी अपने 02 बच्चों के साथ घर में अकेली थीं, तो दोपहर करीब 01.30 बजे 02 अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आये तथा उनके पति विशाल राव के बारे में पूछने लगे। उसके बाद पानी पीने के बहाने उनके घर का दरवाजा खुलवाकर उनके घर में घुस गये तथा तमंचा दिखाकर उनके घर में लूट-पाट की गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना एयरपोर्ट में मु0अ0सं0 23/2025 धारा 309(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार घुसिया उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि उसकी सगी मौसी की पुत्री विशाल राव की पत्नी है। अभियुक्त दीपक कुमार का विशाल राव के घर अक्सर आना जाना लगा रहता था। अभियुक्त दीपक कुमार कर्ज में डूबा हुआ था जिस कारण उसने अपने दोस्तों अभियुक्त अरविन्द कुमार व सुलेमान हक उपरोक्त के साथ मिलकर विशाल राव के घर में लूट की योजना बनाई। 22 फ़रवरी 2025 को जब विशाल राव घर पर मौजूद नहीं थे, उसी समय मौके का फायदा उठाकर अभियुक्त दीपक कुमार घुसिया ने अपने दोनों मित्रों (अभियुक्तों ) अरविन्द कुमार व सुलेमान हक उपरोक्त को विशाल राव के घर भेजकर लूट की घटना कारित की गयी।
राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks