अध्यक्ष बने श्री निर्मल झुनझुनवाला एवं मोहम्मद तारीक को बनाया गया महासचिव

सुनील खंडेलवाल का प्रयास लाया रंग, “सिविल सोसाइटी, गिरिडीह” के अध्यक्ष बने श्री निर्मल झुनझुनवाला एवं मोहम्मद तारीक को बनाया गया महासचिव।

दिनांक 28 फरवरी 2025 को स्थानीय होटल में “सिविल सोसाइटी,गिरिडीह” के संस्थापक सदस्यों की एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की प्रारंभिक अवस्था में एक तदर्थ समिति (Adhoc committee) का मनोनयन किया जाए। बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया :*

१) अध्यक्ष : श्री निर्मल झुनझुनवाला
२) उपाध्यक्ष :श्री शिवेंद्र कुमार सिन्हा (अधिवक्ता) एवं श्री लखन लाल
३) महासचिव : श्री मोहम्मद तारीक
४) उपसचिव : श्री सुनील कुमार खंडेलवाल एवं श्री सुधीर अग्रवाल
५)कोषाध्यक्ष : श्री अनिल अग्रवाल
६) कार्यकारिणी सदस्यगण : श्री महेश्वर नाथ सहाय(अधिवक्ता), श्री राजेंद्र त्रिपाठी, श्री शंकर पाण्डेय, श्री देव राज आनंद, श्री त्रिपुरारी प्रसाद बक्शी (अधिवक्ता),मोहम्मद फ़ारुक़ हसन (Chairman, Educare Public School ) श्री सुनील मोदी एवं श्री राम गुप्ता
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की होली के बाद एक वृहत आमसभा का आयोजन कर लोगों को विस्तार से “सिविल सोसाइटी” के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं अधिक से अधिक सदस्यों को इसमें जोड़ा जाएगा। बैठक के माध्यम से यह भी सूचित किया गया है की सिविल सोसाइटी गिरिडीह पूर्णतया एक गैर राजनीतिक संगठन रहेगा एवं इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने की भी अपील की गई है ताकि शहर वासियों की समस्याओं से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए निदान कराने का युद्ध स्तर पर प्रयास किया जाएगा। “सिविल सोसाइटी, गिरिडीह” का अस्थाई कार्यालय तिरंगा चौक, मारुति टावर, गिरिडीह (मोबाइल – 9931584288) होगा।साथ ही मीडिया बन्धुओं का भी आभार जताया गया एवं मीडिया से भी अपील की गई है कि वो अपने माध्यम से भी लोगों को इस संगठन में जुड़ने हेतु प्रेरित करें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks