डीएम ने जिला अस्पताल पहुंचकर किया औचक निरीक्षण
डीएम को निरीक्षण के दौरान सात अधिकारी, कर्मचारी मिले नदारद

एटा। डीएम सुखलाल भारती ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में गुरूवार को प्रातः 10ः30 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान फिजीशियन कक्ष, एनसीडी क्लीनिक, अस्थि रोग कक्ष, किशोर किशोरी स्वास्थ्य क्लीनिक, आयुष्मान भारत हैल्पडेस्क, नेत्र कक्ष, रोगी सहायता केन्द्र, नियंत्रण कक्ष, इमरजैंसी, पैथोलोजी, सुरक्षा क्लीनिक एवं अस्पताल परिसर आदि का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक, कर्मचारीगण अपने-अपने कक्ष में समय से बैठकर जनता की सेवा करें। अस्पताल में आने वाले फरियादियों को शासन की मंशानुरूप स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से बचाव को देखते हुए कोविड हैल्पडेस्क संचालित है, आने वाले मरीजों, तीमारदारों को थर्मल स्क्रींिनग के उपरान्त ही प्रवेश दिया जाता है। डीएम को निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डा0 एमएल अग्रवाल, डा0 मधुप कौशल, डा0 अतुल सारस्वत, डा0 अनन्त व्यास, डा0 जेएस करोली, डा0 संगीता एवं लेखा अनुभाग में एसएस कुशवाह अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित सभी चिकित्साधिकारियों, कर्मचारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं भविष्य में समय से अपने कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, सीएमएस डा0 राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।