
#Mathura….
दिनदहाड़े बैंक के बाहर लूट से सनसनी
बाइकसवारों ने लूटा चार लाख रुपयों से भरा बैग
◾बैंक के बाहर रिटायर्ड रेलवेकर्मी से 4.15 लाख रुपये लूटे
◾काली पल्सर सवार दो बदमाशों ने सौंख अड्डे की पंजाब नेशनल बैंक के बाहर दिया वारदात को अंजाम
◾हाथ में लगे थैले में रखी थी लोन की रकम
मथुरा के सौंख अड्डा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे कैश लेकर जा रहे सेवानिवत्तृ रेलवेकर्मी रमेश चंद्र मीणा से बाइक सवार बदमाशों ने 4.15 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने बैंक से निकलते ही रिटायर्ड रेलवे कर्मी के हाथ में लगा थैला छीन लिया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई