अक्षर पुरुष बनवारी लाल तिवारी के 1जुलाई 2025 पर जन्म शताब्दी समारोह की तैयारी जोरों पर


सिद्धांत राज कॉलेज में आयोजन समिति का किया गया भव्य स्वागत।।
बाह (आगरा )बाह क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले अक्षर पुरुष बनवारी लाल तिवारी संस्थापक, प्राचार्य भदावर विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज बाह के जन्म शताब्दी समारोह को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। 1 जुलाई 2025 को अक्षर पुरुष बनवारी लाल तिवारी के 100वे जन्म दिवस को दिव्य एवं भव्य रूप से मनाए जाने के लिए आयोजन समिति ने तिवारी जी से जुड़े विद्वानों व छात्रों से मुलाकातों का दौरा शुरू कर अक्षर पुरुष बनवारी लाल तिवारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को लेकर स्मृतियों को संकलन करने का काम शुरू कर दिया है।अक्षर पुरुष के नाम से ग्रंथ का विमोचन भी जन्म शताब्दी के मौके पर किया जाना सुनिश्चित हुआ है ।
इसी क्रम में आज 60 के दसक में अक्षर पुरुष बनवारी लाल तिवारी के विद्यार्थी रहे डॉक्टर मदन गोपाल सिंह भदोरिया अध्यक्ष, राज बहादुर शर्मा प्रबंधक सिद्धांत राज कॉलेज जैतपुर के साथ उनके कॉलेज जा कर विचार विमर्श कर तिवारी जी से जुड़े संस्करणों को संकलित किया। इस दौरान सिद्धांत राज कॉलेज जैतपुर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिंह भदोरिया व प्रबंधक राज बहादुर शर्मा द्वारा जन्म शताब्दी समारोह आयोजन समिति के शंकर देव तिवारी वरिष्ठ पत्रकार, मुकेश शर्मा पत्रकार, विजितेंद्र गुप्ता पूर्व लेखा अधिकारी को सोल उड़ा कर व कॉलेज का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान करते हुए हौसला अफजाई की ।इसके बाद स्व: विद्यावती राठौर पूर्व मंत्री व पूर्व प्रबंधक भदावर विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज के उत्तराधिकारी से उनके इटावा स्थित आवास पर जाकर मुलाकात कर जन्म शताब्दी को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए विचार विमर्श किया।
आगरा जिले की सबसे दूरस्त पिछड़ी एवं डाकू ग्रस्त बाह तहसील में शिक्षा का अलख जगाने के लिए अक्षर पुरुष बनवारी लाल तिवारी संस्थापक, प्रधानाचार्य भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज के स्थापना के समय जमीन दान देकर अतुलनी योगदान देने वाले मगन लाल चतुर्वेदी जी के पौत्र मुनींद्र चतुर्वेदी के चंद्रपुर, कमतरी स्थित आवास पर जाकर स्व: मगनलाल चतुर्वेदी के व्यक्तित्व के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निवेदन किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks