
कांग्रेस एटा का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा किदवई नगर।
जिला अध्यक्ष अनिल सोलंकी ने लोगों की पीड़ा
एटा जिला कांग्रेस कमेटी एटा का प्रतिनिधि मंडल आज किदवई नगर पहुंचा। वहां पर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा पीड़ित परिवार से मिला ।
पीड़ित परिवार ने कहा कि में बिजली कनेक्शन के लिए दो बार ऑन लाइन फार्म भरा,और एक मेरा ही मकान है रास्ता भी बंद है और सभी के गली में कनेक्शन है।मेरे महान में कनेक्शन नहीं है और में विद्युत विभाग के चक्कर काट काट कर परेशान हो गया हू।
ओर मोहल्ले वालो ने बताया कि हमारी गली में नगर पालिका के द्वारा पानी की लाइन भी नहीं है ।सल्लू हमदर्द वालो की गली में सभी लोग परेशान है।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने भरोसा जताया कि जन समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी महोदय से मिल कर ज्ञापन देगे।
इस अवसर पर ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,मोहम्मद तस्बूर जिला अध्यक्ष शोशल मीडिया,अरविंद कश्यप जिला सचिव,फैसल हसन खान जिला सचिव,लल्ला बाबू शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग,शानू हसन खान,टीपू हसन खान आदि