
एटा,आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा सदर तहसील सहित उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों पर प्रदर्शन कर किसानों के द्वारा निम्नलिखित मांगों को उठाया गया उक्त प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से अपील की गई कि तत्काल समस्याओं का समाधान कराया जाए उपरोक्त प्रदर्शन के अंत में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार मारहरा को सौंपा।
01 :- खतौनी में अंश निर्धारण करने में राजस्व कर्मियों ने एक षड्यंत्र के तहत गलतियां की है उक्त गलतियों के संशोधन के नाम पर पीड़ित किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है इसे रोककर किसानों के गलत अंश का संशोधन तत्काल कराया जाए।
02 :- जनपद कासगंज की मोहनपुरा मटर मंडी में किसान के साथ पुलिस ने मारपीट की है और उल्टा पीड़ित किसान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया है उक्त मुकदमा को निरस्त कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए।
03 :- जनपद कासगंज की मोहनपुरा मटर मंडी में व्यापारी तीन प्रतिशत की कटौती कर खुलेआम किसानों की लूट कर रहे हैं इसे तत्काल रोका जाए।
04 :- राजस्व कर्मियों सहित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती कम से कम ग्रह मंडल से बाहर की जाए जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।
05 :- 09 फरवरी 2025 को एटा में आयोजित किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मा0 स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री जल शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार आए थे उक्त कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु लगे होर्डिंग चोरी कर लिए गए हैं सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग होने के बाद भी एटा पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है तत्काल दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल सिंह वर्मा, मंडल प्रभारी जदुवीर सिंह, जिलाध्यक्ष पिंकी भैया, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाल सिंह, जिला महासचिव रामनरेश सिंह – रवि चौधरी, संतोष कुमार वर्मा, रामनरेश सिंह, स्नेह कुमार, हरवीर वर्मा, सुरेंद्र लोधी राजपूत, विजय सिंह यादव, सत्यपाल जाटव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।