निर्धारित बिन्दुओं पर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

जनपद एटा अपडेट

शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/मा0 आयुक्त महोदया श्रीमती संगीता सिंह ने गुरूवार को अपरान्ह में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्याें, कानून व्यवस्था एवं सीएम डैशबोर्ड के तहत निर्धारित बिन्दुओं पर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बैठक के दौरान सर्वप्रथम जनपद की उपलब्धियों के संबंध में मा0 आयुक्त महोदया को अवगत कराया।

तदोपरान्त मण्डलायुक्त ने समीक्षा करते हुए कहा कि मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन तेज और प्रभावी रूप से किया जाए।

जनपद के सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तत्परता से निभाएं और योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। मण्डलायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारीगण प्रत्येक दशा में योजनाओं के संचालन में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

आम जनमानस की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए, आइजीआरएस के प्रकरणों की सतत् मॉनिटरिंग रखते हुए निर्धारित समय अवधि में आवश्यकतानुसार मौके का निरीक्षण कर निस्तारित किया जाए जिससे कोई भी मामला डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के तहत ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को जागरूक करें। इसके लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए, प्रत्येक ग्राम प्रधान के माध्यम से कम से कम 20-20 किसानों को प्रतिदिन नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए भेजें। उन्हें अवगत कराएं कि बिना फार्मर रजिस्ट्री के आगामी समय में मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त से वंचित होना पड़ेगा।

डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बैठक के अंत में मा0 आयुक्त महोदया को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा निरीक्षण एवं बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जिले के विकास को नई गति प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, डीएफओ सुन्दरेशा, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, प्राचार्य मेडीकल कॉलेज डा0 रजनी पटेल, सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, एसडीएम जलेसर सुश्री भावना विमल, एसडीएम अलीगंज विपिन कुमार, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार, डीडीओ प्रवीण कुमार राय, पीडी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, डीआईओएस डा0 इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार, डीडी कृषि रोताश कुमार, कृषि अधिकारी मनवीर सिंह, एलडीएम प्रीतम सिंह, डीसी उद्योग प्रेमकांत, डीसी मनरेगा प्रभु दयाल सहित अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks