एटा ब्रेकिंग….

एटा के श्री राधावल्लभ हॉस्पिटल में आज भव्य तरीके से संपन्न हुआ निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, एक दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ डॉक्टरों ने लोगों को निशुल्क इलाज करते हुए उनकी मेडिकल जांचें और रोगों के हिसाब से रोगियों को मेडिसिन मुफ्त वितरित की गई, वही हॉस्पिटल के MD अनुज चौहान और नीरज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में 1000 हजार से ज्यादा जरूरत मंद लोगों का तांता लगा रहा और हजारों लोगों ने परामर्श डॉक्टरों से निशुल्क परामर्श लिया,वही हजारों की संख्या में लोगों ने एक से एक महंगी निशुल्क जांचे कराई और पत्रकारों और डॉक्टरों को माला,दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए धन्यवाद दिया कि मीडिया ने इसको काफी प्रचारित किया तब ये स्वास्थ्य शिविर सफल हुआ।

श्री राधावल्लभ हॉस्पिटल के MD अनुज चौहान और रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने दी जानकारी सुनें आप उनकी पूरी बात वो क्या बोले…..