जनपद एटा अपडेट
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को शासन की मंशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जनेश्वर मिश्र सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई


डीएम ने जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 24 फरवरी 2025 से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ हो रही है, जो 12 मार्च 2025 तक चलेगी। यूपी बोर्ड परीक्षा के अन्तर्गत जनपद में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इस हेतु 06 जोनल, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा अन्तर्गत जनपद में 28547 परीक्षार्थी व इण्टर में 29144 परीक्षार्थी सहित कुल 57691 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। जिसके तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग या उसमें संलिप्तता, परीक्षा को प्रभावित करना या परीक्षा संबंधी कर्तव्यों की उपेक्षा करना या परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम 2024 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिसमें नकल कराने या प्रश्नपत्र लीक करने पर आजीवन कारावास एवं एक करोड़ रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। परीक्षा की सुचिता प्रभावित नहीं होनी चाहिए, साल्वर गिरोह में शामिल होने पर भी यह कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र ने कहा कि परीक्षा की सुचिता हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी के साथ-साथ कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा की निगरानी की जायेगी, यह कंट्रोल रूम राजकीय इण्टर कॉलेज में बनाया गया है, कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग हेतु विमल कुमार डिप्टी कलेक्टर, डीपीओ संजय कुमार सिंह को नामित किया गया है।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 इन्द्रजीत प्रजापति ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एएसपी राज कुमार सिंह, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, एसडीएम जलेसर सुश्री भावना विमल सहित अन्य अधिकारीगण, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक आदि मौजूद रहे।