
बरेली :: थाना कोतवाली क्षेत्र के मामले का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मेरठ जनपद थाना कंकरखेड़ा के आरोपी किसी भी फर्म के फर्जी दस्तावेज तैयार कर खुद को उसका मालिक बताते थे। वे लोगों से व्हाट्सएप व कॉल के जरिए संपर्क कर सस्ते दामों पर सामान बेचने का लालच देते थे और एडवांस में पैसे लेकर फरार हो जाते थे।आरोपियों का आपराधिक प्रशांत गुप्ता जिसके पिता एक परचून की दुकान चलते हैं। और जो बड़ा आदमी बनने के चक्कर में आरोपी पर पहले ही दो मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित पांडेय,निरीक्षक अपराध लव सिरोही, उपनिरीक्षक प्रभारी सर्विलांस सेल सतेंद्र सिंह,सचिन राठी, मुख्य आरक्षी इम्तियाज, अजय कुमार (सर्विलांस सेल)
आरक्षी इरशाद शामिल रहे।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया, वहां से जेल भेजा गया है।