चारा मशीन से घायल हुआ 7 वर्षीय मासूम अजीत का इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत

सिद्धार्थनगर सदर थाना क्षेत्र के ग्राम धौरी कुइया टोला निवासी श्री पति का 7 वर्षीय मासूम पुत्र अजीत पड़ोस के घर में खेल रहा
था कि अचानक चारा मशीन की चपेट में आ गया जिससे उसका दाहिना पैर गुप्तांग के समीप कट गया जा सदर विधायक प्रतिनिधि द्वारा उसे जिला अस्पताल
पहुंचाया गया डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया था लोग उसे ले जाने के लिए तैयारी में लगे हुए थे इसी बीच उसकी मौत हो गई मौत होने के बाद पूरे गांव में मातम सा छा गया
वही मां की रो रो कर बुरा हाल हो गए और बाप पागलों की तरह नजर आ रहा था फिलहाल अजीत की मौत की बात सुन हर कोई अचंभे में पड़ जाता
और दुखी मन से यही कहता कि यह झूठ है अजीत अभी मरा नहीं