
शामली: खेत में खोदाई के दौरान मिली प्राचीन दो तलवारें और पांच पाइप शामली। बाबरी थानाक्षेत्र के गांव चूनसा में खेत में सिंचाई के लिए पाइप लाइन डालने के लिए मशीन से की जा रही खोदाई के दौरान जंग लगी दो तलवारें और बारूद से आतिशबाजी करने वाले पांच पाइप मिले हैं।तलवारें प्राचीन समय की बताई जा रही है, हालांकि अभी यह तय नहीं है कि तलवारें किस धातु की है और कितनी पुरानी है। पुलिस ने तलवारें और पाइपों को कब्जे में ले लिया है।
गांव चूनसा निवासी किसान किरणपाल मलिक फसलों की सिंचाई के लिए नलकूप से अपने खेत तक पाइप लाइन बिछाने के लिए मशीन से खोदाई करा रहा है। उसके खेत से पहले बीच में पड़ने वाले किसान कंवरपाल के खेत में रविवार दोपहर को जब खोदाई की जा रही थी तो उसी दौरान मशीन के किसी वस्तु से टकराने की तेज आवाज हुई। आवाज होने पर मशीन से कार्य रोक दिया। इसके बाद वहां खोदाई की तो जमीन के नीचे दबी हुई दो तलवारें और लोहे के पाइप मिलें।
इसकी जानकारी मिलने पर आसपास के किसान भी मौके पर इकट्ठा हो गए। किसान ने बताया कि तलवारों व पाइपों पर जंग लगा हुआ था। देखने से तलवारें काफी पुराने समय की लग रही थी। लोहे के पाइप ऐसे लग रहे थे जैसे बारुद भरकर आतिशबाजी करने वाले हो। किसान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने तलवारों और लोहे के पाइपों को कब्जे में ले लिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। पुलिस का कहना है कि तलवारों व पाइपों को कब्जे में लिया गया है। ये जमीन के तीन-चार फुट नीचे से मिले हैं। इनके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।
एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि जमीन में खोदाई के दौरान मिली तलवारों की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि वे किस धातु की बनी हैं और कितनी पुरानी है।
शामली के गांव चूनसा के खेत से मिली तलवार। संवाद