
एटा,जिला कांग्रेस कार्यालय एटा पर प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की विचार गोष्ठी कर पुण्यतिथि मनाई गई।
विचार गोष्ठी में ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा कि, आज जन नायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि है, उनके मूल्यों से सीखने का संकल्प लेने का दिन है. उन्होंने राजनीति में ईमानदारी, शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखी, जाति-आधारित विभाजन को बढ़ावा दिए बिना हमेशा सभी के कल्याण के लिए काम किया. हम उनके चरणों में अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
विचार गोष्ठी में ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ,नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी,विमल यादव एडवोकेट पीसीसी,अरुणेश गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी सेवा दल,इंजीनियर सुरेंद्र कश्यप पूर्व प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश ,एकेश लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष,संजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष सेवा दल,राजेंद्र यादव जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग,ओमप्रकाश सिंह तोमर,डाक्टर सुरेंद्र सवेरे सविता जिला महासचिव,सोमबीर सिंह दिवाकर,रामनरेश यादव,संजय यादव,सुखबीर धनगर,अभिषेक मिश्रा,सोमबीर सिंह दिवाकर,निर्मला दिवाकर,नेमा दिवाकर,गुन्जन जैन,तूशनपाल सविता,रामप्रकाश सविता,दिनेश सविता,आनंदपाल बघेल फौजी आदि।