
कसगंज,19 लोग जुआ खेलते गिरफ्तार। थाना सोरों के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक सोरों जगदीश चन्द्र म ए टीम , प्रेम पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस ,म ए टीम , विनय कुमार शर्मा , प्रभारी एस ओ जी , टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों के अन्तर्गत नगला मोती में अभियुक्त वीरेश पुत्र सत्यवीर के मकान में अवैध रुप से चलाए जा रहे जुआ घर से 19 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि इन लोगों से 01 लाख ,02 हजार रु नकद ,13 मोबाइल फोन ,एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं जिन्हें गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।