
एटा। राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को लेकर एकेश लोधी जिलाध्यक्ष कांग्रेस एटा एवं शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कार्यालय धानमील गली जीटी रोड एटा सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष एकेश लोधी ने बताया कि राजीव गांधी जिला स्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दिनांक 13 व 14 सितंबर 2020 को होने जा रही है जिसमें भाग लेने की आयु सीमा 16 से 22 वर्ष है आप वेबसाइट www. yuvajosh.in पर रजिस्टर ऑनलाइन करें जिसका रेफरल कोड odg-498 है। इस परीक्षा में 60 सवाल एवं परीक्षा का समय 30 मिनट होगा। इस परीक्षा के पुरस्कार हर जिले में वितरित होंगे तथा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष लोधी योगेश राजपूत, मानवधिकार के अध्यक्ष राम कुमार सक्सेना, राजेन्द्र यादव नीरज यादव, विकास गौतम, महिला अध्यक्ष सरिता कुमारी,गंगा सहाय लोधी काँग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर अनिल सोलंकी,प्रतिहार सन्दीप,लव कुश कुमार, जय कुमार, रजत यादव, राहुल कुमार, रियाज अब्बास, गगन सविता अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।