
जनपद एटा में इन दिनों किसान संगठनों की सरगर्मी तेजी से उथल पुथल कर रही है! इसी सिलसिले में बीते रोज सिकंदराराऊ में राकेश टिकैत द्वारा की गई किसान महापंचायत में एटा के किसानों के शुभचिंतक अजय वर्मा व संदीप यादव शामिल हुए! राकेश टिकैत के सामने मंच को संबोधित करते हुए अजय ने हितों की रक्षा करने, उनके लिए कंधे से कंधे मिलाकर चलने की बात कही! वही संदीप ने संबोधित करते हुए बोला कि किसान सेवा उनके लिए परम सौभाग्य की बात है, चूंकि मैं खुद किसान का पुत्र हूँ मुझ से बेहतर किसान के दर्द को कौन समझ सकता है! जल्द एटा में बड़ा कार्यक्रम होगा कार्यकर्ता तैयार रहें ये अंत में घोषणा की!