
कोठी नंबर बी 184,सेक्टर 44, नोएडा स्थित आवास अजयराज शर्मा आई,पी,एस आर आर 1966 के स्वर्ग सिधारने पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव कुंवर अमितराज दीक्षित,वैश्य एकता परिषद दिल्ली प्रदेश महासचिव संजय गुप्ता के साथ प्रदान की,श्री शर्मा जी उत्तर प्रदेश एस,टी,एफ,के जनक थे,और सौदान काछी,जैसे दुर्दांत गिरोह का सफाया 1975,में फर्रुखाबाद एस पी के रूप में करने के उपलक्ष में इनको राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया,इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन के रूप में इनके द्वारा कुख्यात आतंकवादी गिरोह चीमा के आतंक से जनता को राहत गिरोह का खत्मा करके प्रदान की गई,इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन के रूप में भी इनके द्वारा कुख्यात अपराधियों का सफाया किया गया,उस समय गोरखपुर जोन में अपराध काफी बढ़ रहे थे,जिनको नियंत्रित करने के लिए,इनका स्थानांतरण गोरखपुर जोन किया गया,जिसे कुछ कारणों बस इनके द्वारा स्वीकार नहीं किया गया,और ये केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सी,आर,पी,एफ में चले गए,इसी दौरान उत्तर प्रदेश में श्री प्रकाश शुक्ला का आतंक काफी बढ़ गया,और उसके द्वारा तत्कालीन मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश स्वर्गीय बाबूजी कल्याण सिंह की सुपारी लेली गई,तब अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के रूप में उत्तर प्रदेश में इनकी वापसी हुई,और तब इनके द्वारा उत्तर प्रदेश एसटीएफ का गठन सरकारको प्रस्ताव देकर कराया गया,तब इनके कुशल मार्ग दर्शन में श्री प्रकाश शुक्ला गैंग का सफाया किया गया,तत्पश्चात इनको तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी के द्वारा दिल्ली का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया,इनका दिल्ली का कार्यकाल इतना सफल रहा कि आज भी दिल्ली पुलिस के लोग इनकी मिशाल देते नहीं थकते हैं,इसके बाद इनको डी,जी बी एसएफ बनाया गया जहां भी इनके द्वारा बी एस एफ की काया पलट कर एक आदर्श स्थापित किया गया ,मेरा इन से एस, पी,फर्रुखाबाद के रूप में 1975 में परिचय हुआ,ये मेरे जीजाजी स्वर्गीय सुरेश चंद्र द्विवेदी जी ips 1966 बेच के बेच मेट थे,और एस, एस, पी अलीगढ़ के रूप में जब 1976 में इनकी नियुक्ति हुई ,उसी समय मैने अलीगढ़ लॉ की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया,तब ये मेरे स्थानीय अभिवाहक बने और उस दौरान इनके सानिध्य में मैने पुलिस कार्यप्रणाली का पूर्ण अनुभव प्राप्त किया,इन के द्वारा अपने पुलिसिंग के अनुभव को बाइटिंग दा बुलेट पुस्तक को लिखकर व्यक्त किया गया,जिसका अध्ययन करने से नव नियुक्त पुलिस अधिकारियों को बहुत कुछ सीखने का मौका प्राप्त हो रहा है, सेवानिवृत के पश्चात इनके द्वारा मेरे सामाजिक संगठन ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में मेरा स्नेहमई मार्गदर्शन किया गया,और जब मैंने 20 दिसंबर 2021 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के कर कमलों से भाजपा की सदस्यता लेकर उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समस्त उत्तर प्रदेश में अपने संगठन के माध्यम से भाजपा के पक्ष में कार्य किया,तब दिनांक 4/2/2022 को इनके नोएडा स्थित आवास पर राज्यसभा सांसद गुजरात श्री राम भाई मोकारिया जी एवं कुँवर अमित राज दीक्षित के साथ विचार विमर्श कर प्रदेश स्तर पर कैसे भाजपा को चुनाव जितवाया जाए पर गहन चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया गया ,आज वो हमारे बीच नहीं हैं,परन्तु उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी और में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ! अरुण दीक्षित राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक चेतनामंच एवं ब्रह्म समाज एकता समिति !