जन समस्याओं के निदान हेतु 7 सितंबर को जलेसर तहसील के घेराव के संबंध में सौंपा ज्ञापन

एटा।आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 2 सितंबर 2020 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी एटा के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से बताया कि संगठन के बैनर तले हजारों किसानों ने चरणबद्ध तरीके से 11 फरवरी को एटा 16 मार्च को अवागढ़ मे किसान महापंचायत कर जन समस्याओं का उठाया तत्काल समाधान का अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं जिलाधिकारी एटा द्वारा आश्वासन दिया था लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया उक्त समस्याओं के प्रति शासन प्रशासन की शिथिलता के कारण किसानों में काफी आक्रोश है इसको दृष्टिगत रखते हुए संगठन द्वारा पुनः किसान महापंचायत जिला मुख्यालय पर आयोजित करने की घोषणा की गई थी उसके पश्चात जिला अधिकारी एटा द्वारा 15 मई को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई थी लेकिन अधिकांश अधिकारी अनुपस्थित रहे और समस्याएं जस की तस अब तक बनी रही हैं लंबित जन समस्याओं सहित निम्नलिखित जन समस्याओं के समाधान को लेकर दिनांक 7 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से जलेसर तहसील का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा

01 :- खाद के थोक विक्रेता एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की मिलीभगत से खाद को ब्लैक में बेच कर किसानों की करोड़ों रुपए की लूट की जा रही है दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए ।

02 :- किसानों को सरकार ने 10 घंटे विद्युत सप्लाई की घोषणा की है लेकिन किसानों को 3 से 4 घंटे से अधिक सप्लाई नहीं मिल रही है जिससे किसानों की फसल सूख रही है।

03 :- नहर राजबाहों में टेल तक पानी नहीं आ रहा है सिंचाई विभाग के अधिकारी ऑफिस में बैठकर फर्जी रिपोर्ट लगाकर सरकार को गुमराह कर रहे हैं एक तरफ गंगा यमुना में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जबकि एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हाथरस के तमाम राजवाह माइनर सूखी पड़ी है।

04 :- धनपाल सिंह पुत्र दाताराम निवासी नगला दयाराम (नगला पिपरी) बेरनी जलेसर का लगभग 35 वर्ष पुराना विद्युत कनेक्शन प्रशासन ने घरों के नलों मैं पानी नहाने का आरोप लगाकर विद्युत कनेक्शन काट दिया है जल की किसान की फसल सूख रही है कनेक्शन जुड़वा या जाए तथा दोषियों को कठोर कार्रवाई की जाए।

05 :- स्टेट बैंक मुख्य शाखा जलेसर मैनेजर द्वारा रिश्वत ना मिलने की वजह से वीरेंद्र वर्मा ग्राम लड़ाई का केसीसी एवं विकास पुत्र मनीराम निवासी पटना को शिक्षा ऋण नहीं दिया है।

06 :- विकासखंड अवागढ़ के गांव नगला राना से नगला गड़ा तक संपर्क मार्ग को डामरीकरण कराया जाए प्रधान नगला घड़ा सती माता के मंदिर के पास टूटा हुआ खंजर सही कराया जाए।

07 :- सदर तहसील के गांव आसपुर में पानी निकास नाला न होने की वजह से ग्रामीणों के समक्ष बहुत बड़ा संकट चल रहा है जिससे गांव महामारी सहित विषैले सापों के द्वारा का काटने के कारण जन हानि हो सकती है समस्या का शीघ्र निदान कराया जाए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेज सिंह वर्मा राष्ट्रीय महासचिव, संजीव यादव, राजपाल वर्मा, बबलू नागर, आशुतोष, अरविंद शास्त्री, महेश चंद्र यादव, ठाकुर भानु प्रताप सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks