एटा में एक और महिला की मौत

शिवाय हॉस्पीटल पर उपचार के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों में आक्रोश
एटा । शहर में लगातार हो रही महिलाओं की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । अभी शिकोहाबाद रोड और आगरा रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पीटलों पर हुई मौतों के मामलों को लोग भूल भी नहीं पाये की उससे पहले ही अलीगंज रोड स्थित शिवाय हॉस्पीटल में प्रसव के बाद डाक्टरों की लाहपरबाई ने एक और महिला को मौत के मुहं में झोख दिया । महिला थाना रिजोर के गाँव सेनेकलाँ निवासी सुनील की पत्नी मीरा देवी ।