फरियादियों से करें आत्मीयता का व्यवहार, विनम्र और मधुर परिचय से पीड़ित की आधी समस्या का मौके पर ही हो जाता है समाधान

एटा ~ नवागंतुक पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज ने किया जनपद एटा का औचक निरीक्षण, राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश। आज दिनांक 02.09.2020 को पुलिस नोडल अधिकारी/पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री पीयूष मोर्डिया द्वारा जनपद आगमन पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर सलामी लेने के पश्चात पुलिस लाइन एटा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, अपराध समीक्षा तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जनपद में लाॅकडाऊन का प्रभावी रूप से पालन कराने एवं सतर्कता बरतने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज अलीगढ़ द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे थाने पर आने वाले प्रत्येक फ़रियादी से नम्र व्यवहार बरतें तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र एवं सम्यक निराकरण करें। उन्होंने बताया कि थाने पर आने वाला प्रत्येक व्यक्ति पुलिस से बहुत सी अपेक्षाएं लेकर आता है, उनकी समस्याओं को ध्यान से सुनें, अगर हो सके तो तत्काल मौके पर जाकर ही उसका समाधान करायें, महिला संबंधी अपराधों में भी त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज ने जनपदीय पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के दृष्टिगत बेहतर कानून व्यवस्था, सनसनीखेज खुलासों एवं कार्य प्रबंधन करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राहुल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।