
कासगंज,थाना कासंगज क्षेत्रान्तर्गत शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक की हुई मृत्यु की घटना से सम्बन्धित वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचा मय 02 खोखा कारतूस बरामद ।
घटनाक्रम— दिनांक 08.02.25 को वादी श्री मौहर पाल सिंह पुत्र खुशाली राम निवासी आवास विकास कालोनी थाना व जिला कासंगज द्वारा थाना कासंगज पर इस आशय की लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 07.02.25 की रात्रि में दीपू उर्फ देवराज ठाकुर पुत्र रत्न सिंह निवासी मौहल्ला मोहन थाना व जिला कासंगज वादी के पुत्र राहुल को घर से शादी समारोह में बुलाकर ले जाना, जहां दीपू ने वादी के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी है । सूचना पर मु0अ0सं0- 108/25 धारा 103(1), 352, 351(3), 61(2), 315 बीएनएस, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम दीपू उर्फ देवराज आदि 04 नफर पंजीकृत कर विवेचना की गई ।
कार्यवाही— पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में घटना के वांछित आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कासगंज द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए वांछित मुख्य आरोपी दीपू उर्फ देवराज ठाकुर पुत्र रत्न सिंह निवासी मौहल्ला मोहन थाना व जनपद कासंगज जिसे जनता के लोगों द्वारा मौके से पकड लिया गया था को हिरासत पुलिस में लेकर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचा व 02 खोखा कारतूस बरामद किए गए है । अभियुक्त के दीपू उर्फ देवराज के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
• दीपू उर्फ देवराज ठाकुर पुत्र रत्न सिंह निवासी मौहल्ला मोहन थाना व जिला कासंगज
बरामदगी –
• 01 अवैध तमंचा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर (आलाकत्ल)